द फॉलोअप डेस्क
रांची में पूर्व जिला परिषद सदस्य की दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को कांके चौक में गोली मारी गयी है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस भी घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अनिल टाइगर के शव को कब्जे में ले लिया है और रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना दुखद, अपराधी पकड़े जाएंगेः डीजीपी
अनिल टाईगर की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इसे दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि घटना नहीं होनी चाहिए। अगर हो जाती है तो अपराधियों को पकड़ना, उन्हें सजा दिलाना पुलिस का काम है। इससे भी अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण होता है। हाल में बिपीन मिश्रा के मामले में उद्भेदन कर लिया गया। अन्य घटनाओं का भी उद्भेदन किया जा रहा है।